शुरू हो चुका हैं होलाष्टक, मनोकामना पूर्ती के लिए करें ये उपाय

By: Ankur Tue, 23 Mar 2021 09:17:59

शुरू हो चुका हैं होलाष्टक, मनोकामना पूर्ती के लिए करें ये उपाय

आने वाले दिनों में 28 मार्च को होली का पावन पर्व आने को हैं जो सच्ची भक्ति के कारण भक्त प्रहलाद की जान बचाने और होलिका के अग्नि में जल कर भस्म होने के लिए जाना जाता हैं। होली से पहले के दिनों में होलाष्टक काल आता हैं। 22 मार्च से होलाष्टक प्रारंभ हो चुके हैं जो होली तक जारी रहेंगे। इन दिनों को किसी भी मांगलिक कार्य के लिए अशुभ माना जाता हैं लेकिन इन दिनों में कुछ उपायों को कर मनोकामनाओं की पूर्ती जरूर की जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

घर की सुख-शांति व समृद्धि के लिए राम रक्षास्तोत्र, विष्णु सहस्त्रनाम या हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। साथ ही परेशानियां दूर होकर सुख-समृद्धि, शांति व खुशहाली का आगमन होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,holashtak remedies,remedies for good luck ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, होलाष्टक के उपाय, सौभाग्य के उपाय

संतान प्राप्ति के लिए

जो लोग निसंतान है वे इस दौरान श्रीकृष्ण के लड्डू गोपाल स्वरूप की पूजा करें। माखन-मिश्री का भोग लगाकर गोपाल सहस्त्रनाम या संतान गोपाल मंत्र का सच्चे मन से जाप करें।

संकटों से मिलेगा छुटकारा

आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति परेशानियों से घिरा हुआ है। ऐसे में होलाष्टक के दौरान गरीबों व जरूरतमंदों को दान करें। साथ ही संकटमोचन हनुमान और नरसिंह भगवान की पूजा करें। इससे जीवन की समस्याएं व संकट दूर होकर मानसिक शांति मिलेगी। ​

कर्ज से मिलेगी मुक्ति

होलाष्टक के दिनों में श्रीसूक्त व मंगल ऋण मोचन स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। इससे कर्ज से छुटकारा मिलने के साथ आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही आय के अन्य स्त्रोत बनेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,holashtak remedies,remedies for good luck ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, होलाष्टक के उपाय, सौभाग्य के उपाय

मनचाही नौकरी व कारोबार में तरक्की मिलेगी

अपने घर या कार्यक्षेत्र पर जौ, तिल, शक्कर से हवन करें। इसके साथ ही इसमें हल्दी की गांठ, पीली सरसों, गुड़ और कनेर के फूलों चढ़ाएं। इससे नौकरी व कारोबार से जुड़ी परेशानी दूर होगी।

अच्छी सेहत के लिए

घर में नकारात्मकता होने से सेहत को भी नुकसान होता है। ऐसे में इससे बचने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। घर पर गुगल का हवन या धुआं करें। इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक में बदल जाएगी।

सफलता पाने के लिए

कई बार बहुत मेहनत करने पर भी कार्यों में असफलता मिलती है। ऐसे में होलाष्टक के दौरान आदित्य हृदय स्तोत्र, सुंदरकांड या बगुलामुखी मंत्र का जाप करना शुभ रहेगा। इससे जीवन की परेशानियां दूर होकर तरक्की के रास्ते खुलेंगे।

ये भी पढ़े :

# आमलकी एकादशी व्रत पूर्ण करता हैं सभी मनोकामनाएं, जानें इसकी कथा और महत्व

# Holi 2021 : होली में राशि के अनुसार करें रंगों का चुनाव, चमकेगी किस्मत

# Holi 2021 : राशिनुसार होलिका दहन कर बनाए शुभ संयोग, जीवन में आएगी खुशियां

# चाहते हैं बनी रहे सुख-समृद्धि, घर के मंदिर में जरूर रखें ये 5 चीजें

# पाना चाहते हैं मां लक्ष्मी की कृपा, शुक्रवार के दिन आजमाए इनमें से कोई एक उपाय

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com